Faridabad NCR
व्यापार मंडल द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प का किया आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 अप्रैल। जिले में बढ़ती वैश्विक महामारी से बचाव के लिए आज एयर फोर्स रोड़ व्यापार मंडल द्वारा जवाहर कालोनी स्थित श्री राम मंदिर में स्वास्थ्य विभाग सहयोग से कोविड-19 बचाव वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एयर फोर्स रोड़ व्यापार मंडल के प्रधान राम जुनेजा सहित 350 लोगों ने कोविड़- 19 बचाव वैक्सीन लगवाई।
प्रधान राम जुनेता ने कहा कि यह मध्यम वर्गीय क्षेत्र है और इसलिए यहां बहुत लोग आए हुए हैं। कोविड़-19 नियमों का पालन करते हुए मंदिर के सेवादारों ने प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने में सहयोग किया। साथ ही प्रधान राम जुनेजा ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वह जरूरत अनुसार अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाऐ। श्री जुनेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित फ्रंट लाईन कोरोना वॉरियर्स ने टीकाकरण करवाया है। ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों को प्रेरित कर रहे हैं ताकि महामारी से छुटकारा मिल सकें। इस मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी व मंदिर प्रशासन के सदस्य सतीश कुकरेजा, अश्वनी विरमानी,जगदीश जुनेजा, रमेश बब्बर, राकेश जुनेजा, प्रभु दयाल शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का बुक्के देकर स्वागत किया।