Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला ब्राह्मण सभा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे चाहे देहात की ब्राह्मण सभा हो या शहरी,कालोनियों, या सेक्टरों की सभाए हो उनके साथ मिलकर व सामंजस्य बैठाकर समाज हित मे कार्य किए जाएंगे, साथ ही साथ युवाओं के विकाश चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे रोजगार मे मदद करने वाली बात हो सभी का सहयोग किया जाएगा। आज की बैठक में एन आई टी, पृथला, बल्लबगढ़ व फ़रीदाबाद क्षेत्रों में कार्यरत 13 ब्रहामण सभाओं ने जिला ब्राह्मण सभा को समर्थन ब पूर्ण सहयोग की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता सभ के प्रधान प बृजमोहन वत्स जी ने की।
साथ ही ब्राह्मण समाज का सम्मान बढ़ाने वाले नरियाला गांव के पुलिस विभाग ने कार्यरत मनोज भारद्वाज जिन्होने प्रदेष स्तर टूर्नामेंट आयोजन में तीन खेलों मे गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है को समाज के बीच मेडल व प्रसंशा पत्र दिए व पटका पहना कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर रिटायर्ड शिक्षा चार्य व के शर्मा, मोतीलाल रिटायर्ड पुलिस अधिकारी न्यदर सिंह, डॉ तेजपाल शर्मा, बृजलाल वत्स, रामकिशन मास्टर जी, सतबीर भारद्वाज, जे पी कौशिक, संतोष शर्मा ब्रजवासी, लाल चंद शर्मा, अवधेश ओझा, जगदीश मास्टर जी, टेकचंद शर्मा, वेदराम शर्मा, सत्प्रकाश कौशिक आदी सैकड़ों मौजीज लोगो ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।