Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा रविवार को फरीदाबाद दौरे पर थे। वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने यहां पहुंचे थे। इस दौरान वह गांव दयालपुर में पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष बंटी हुड्डा के निवास पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने बंटी हुड्डा के परिवार व ग्रामीणों से मुलाकात की और काफी समय तक बातचीत की। ग्रामीणों ने गर्मजोशी से साथ उनका स्वागत किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौके पर मौजूद लोगों से फसलों की कटाई व मंडी की स्थिति की जानकारी भी ली। इस दौरान उनके साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर तेवतिया, कांग्रेस नेता लखन सिंगला, यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया आदि मौजूद थे।