Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : सरकारी स्कूल सेक्टर-10 हाऊसिंग बोड कालोनी में कोरोना वैक्सीन का शिविर लगाया गया। जिसमें 213 बुजुगौ को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इस शिविर के आयोजन में जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा का सहयोग सराहनीय रहा। सेक्टर-7 ईएसआई डिस्पैंसरी की डाक्टर पल्लवी,स्वास्थयकर्मी सविता,रोहित और उनकी पूरी टीम ने वैक्सीन की पहली खुराक के रूप में टीके लगाए। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जजपा-भाजपा गठबंधन सरकार की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाएं जिससे पूरा समाज तथा पूरा राष्ट्र इस जानलेवा बीमारी से पूर्णतया मुक्त हो जाएगा। रवि शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले डाक्टर्स तथा स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन सभी की वजह से आज पूरा देश तथा प्रदेश अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे भीड़भाड़ से दूर रहें, दो गज की दूरी रखें, बार-बार हाथ धोएं तथा सेनिटाइज करें तथा मास्क अवश्य पहनें। इस अवसर पर राकेश खेड़ा, संतोष नायक, जजपा इनसो चेयरमेन रवि शर्मा, कपिल ठाकुर, संदीप राठी आरडब्लूए प्रैसीडेंट, जगदीश वर्मा, टीम जुगल किशोर, टीसी कनौजिया, गौरव, रमेश मक्कड़, विनोद मगू, संजय भटेजा, प्रिंस, सुनील आनन्द संयोजक सीही मंडल मौजूद थे।