Faridabad NCR
एक्स एनडिफेंटेड आर्मी ने 48 रन से मैच जीत कर अपने नाम किया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 5 अप्रैल। आज यहां एक्स एनडिफेंटेड आर्मी और पायनियर न्यूज के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें एक्स एनडिफेंटेड आर्मी ने 48 रन से मैच अपने नाम कर लिया। मैच के मुख्य आकर्षण उपायुक्त यशपाल यादव रहे जिन्होंने एक्स एनडिफेंटेड आर्मी की ओर से शिरकत की वहीं पायनियर की ओर से पुनीत सहगल ने भाग लिया।
उक्त जानकारी देते हुए सचिन शर्मा ने बताया कि पहले खेलते हुए एक्स एनडिफेंटेड आर्मी ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 183 रन बनाए जबकि दूसरी टीम पायनियर न्यूज 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 135 रन ही जुटा सकी। मैन ऑफ दी मैच एक्स एनडिफेंटेड आर्मी के महेश रावत रहे जिन्होंने 2.2 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए तथा 45 गेंदों में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 50 बनाए।
चन्द्रपाल सैनी ने 22 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटकने के साथ ही 30 गेंदों में 48 रन की शानदार पारी भी खेली जिसमें 8 चौके शामिल थे। मृणाल सैनी ने 14 गेंदों पर जोरदार 39 रन का स्कोर किया, जिसकी बदौलत एक्स एनडिफेंटेड आर्मी की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाये
पायनियर की तरफ से सुनील कुमार ने 1 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट तथा दिलीप ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में पायनियर की टीम 18.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 135 रनों पर आउट हो गयी
जिसकी बदलौत उनकी टीम ने 48 रन से शानदार विजय प्राप्त की। पायनियर न्यूज की ओर से अभिनव आहुजा ने 52 बॉलों पर 72 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। मैच में आईपीएल व रेलवे रणजी खिलाड़ी महेश रावत, मृणाल सैनी, कप्तान योगेश विरमानी शामिल रहे।