Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस चौकी मंगर प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान मंगर चुंगी के पास एक व्यक्ति घूम रहा था। पुलिस टीम ने आदमी से नाम पता पूछा जो बताने में असमर्थ था।
पुलिस टीम मे मुख्य सिपाही अशोक चालक सिपाही अनिल व सिपाही कुलदीप ने व्यक्ति को सरकारी गाड़ी में बैठा कर सवियर फाउंडेशन बंधवारी गुरुग्राम मैं ले गए।
सीवियर फाउंडेशन ने इस नाम पता ना मालूम व्यक्ति को लेने से पहले कुछ कागजात की पूर्ति कर आश्रम में रख लिया।
पुलिस टीम ने बताया कि किसी भी जानकारी के लिए सीवियर फाउंडेशन ने उनके फोन नंबर नाम आदि की जानकारी नोट की है।
सीवियर फाउंडेशन ने पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देखकर सम्मानित किया है।