Faridabad NCR
मां इस करोना रूपी राक्षस का वध करो जैसे महिषासुर, चंड-मुंड का वध किया था : महंत ललित गिरि गोस्वामी
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर श्री बांके बिहारी में मां ज्वाला जी की सहायक ज्योत को महंत ललित गिरी गोस्वामी,महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,पंडित विनोद शास्त्री,मनीष दुबे व प्रदीप शास्त्री द्वारा पूरे विधि विधान से मंत्रों उच्चारण द्वारा 9 दिन के लिए स्थापित किया और ज्योत प्रचण्ड की। इस अवसर पर सरपरस्त एन.एल गौसांई,अशोक अरोड़ा,उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा,सचिव राजेन्द्र गुलाटी,महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर महंत ललित गिरी गोस्वामी ने सभी श्रृद्वालुओं को नवरात्रों की व नव सम्वतर की बधाई दी और कहा कि मां हर घर में सुख-शांति और समृद्वि प्रदान करें। उन्होनें कहा कि आज से ही मंदिर में श्रीमद् भागवत पुराण का शुभारंभ हुआ जिसका नित्य पाठ होगा। उन्होनें अरदास करते हुए कहा मां इस करोना रूपी राक्षस का वध करो जैसे महिषासुर, चंड-मुंड का वध कर के देवताओं को बचाया था उसी प्रकार इस राक्षस का वध करके पूरे हिंदुस्तान की रक्षा करो। इस मौके पर चारू गौसांई,रेखा आहूजा,रजनी कुमार सहित कई भक्त मौजूद थे।