Connect with us

Faridabad NCR

बाबा साहेब ने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया : कृष्णपाल गुर्जर

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर एक एसे विचारक का नाम है जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया। यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहे। इस दौरान उन्होंने भीम बस्ती , ओल्ड फरीदाबाद, संतोष नगर, हार्डवेयर चौक, पर डॉ अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में लोगो को सम्बोधित किया। इस अवसर पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर ने संविधान निर्माण के साथ-साथ भारतीयों में आधुनिक सोच की नींव भी डालने की महवपूर्ण भूमिका निभाई। जिन्होंने भारत के संविधान निर्माता, चिंतक, समाज सुधारक के रूप में आज भी हर भारत वासी के दिल मे अपनी एक अगल पहचान है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को हुआ था। भीमराव रामजी अंबेडकर को बाबा साहेब के नाम से भी पहचाना जाना जाता है। डॉ अम्बेडकर भारतीय राजनीतिज्ञ, न्यायविद और अर्थशास्त्री के रूप में भी जाने जाते हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने बेहतर सामाजिक व्यवस्था के लिए लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया। जिनके इस प्रकार के  अथक प्रयासों की जितनी भी प्रशंसा की जाये वह कम है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि डॉ भीम राव अम्बेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम समाज और देश के नव निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं। इस दौरान संतोष नगर कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ,पार्षद अजय बैसला, अनिल नागर, बिजेंद्र बाल्मीकी, विरेंद्र लालाजी ,बिजेंद्र वाल्मीकि, गोपाल वाल्मीकि, रजिंदर बाल्मीकी, रवि दास उपस्थित रहे। भीम बस्ती कार्यक्रम मे ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष नरेश नंबरदार, अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य बंसीलाल, पुनीत गौतम, त्रिवेदी, रोशन लाल, तेज सिंह सेनी, कुंदन लाल उपस्थित थे। जबकि हार्डवेयर चौक के कार्यक्रम में मेयर सुमन बाला विधायिका सीमा त्रिखा,
गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, नरेश नंबरदार, दिनेश नरवाना, जगदीश, वरिष्ठ दलित नेता ओ पी धामा, संजीव खुशवाहा, वेदराम एसी मोर्चा के पदाधिकारी, नंगला मंडल अध्यक्ष कविंद्र चौधरी, पार्षद वीर सिंह नैन, पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल, जिला महामंत्री डॉ आर एन सिंह जी ओबीसी जिला अध्यक्ष भगवान सिंह जी, डबुआ मंडल अध्यक्ष संजीव सोम जी, पार्षद नरेश नंबरदार जी, राजकुमार बोहरा जी, राकेश खटाना, मनोज बालियान, दिनेश राघव, अभिषेक, महिला अध्यक्ष एनआईटी 86 गीता शर्मा, सोनिया अरोड़ा, मंडल अध्यक्ष जवाहर कॉलोनी दिगपाल रावत, सुदर्शन सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय समाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का समारोह में पहुँचने पर भव्य स्वागत किया ओर स्थानीय जनसमस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी जनसमस्याओं व प्रमुख मांगो को पूर्व निर्धारित समय अवधि में पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com