Faridabad NCR
फरीदाबाद टैक्स बार एसोसिएशन की हुई मीटिंग आयोजित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :15 अप्रैल। फरीदाबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन (रजि) की एजीएम मीटिंग होटल डिलाईट में आयोजित हुई। जिसमें वर्तमान कार्यकारिणी के आपत्तिजनक निर्णयों के खिलाफ आम सभा में पांच सदस्य पंच कमेटी गठित की गई। जिसमें क्रमश: एडवोकेट एस.एन.त्यागी, सीए दिनेश अग्रवाल, सीए सुधीर चौधरी, एडवोकेट संजय मंगला एवं एडवोकेट प्रहलाद गर्ग द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि एसोसिएशन के प्रस्तावित चुनाव पर रोक लगाई जाये और वर्तमान कमेटी तब तक कोई भी निर्णय इस बावत नहीं लेेगी।
वर्तमान प्रधान सीए विपिन शर्मा को अपना पक्ष रखने के लिए सम्पर्क किया परन्तु उन्होंने और समय मांगा। अंत पंच कमेटी ने निष्पक्षता, बार के हित में एवं एकता को बरकरार रखने के लिये उन्हें एक दिन का समय दिया गया। इस मीटिंग में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ एवं 67 मैम्बर उपस्थित थे। अत: पंच कमेटी द्वारा यह आर्डर पास किया गया कि जब तक अगला फाईनल निर्णय ना लिया जाये, तब तक चुनाव की कार्यवाही रोकी जाये और यदि कोई अमर्दादित कार्य वर्तमान कमेटी द्वारा लिया जाता है। तो वह अमान्य होगा और सारी गतिविधि अवैध होगी और वर्तमान चुनाव अधिकारी एवं चुनाव ट्रिब्यूनल कोई भी कार्यवाही नहीं करेगी। यह भी तय किया गया कि पंच कमेटी द्वारा नये चुनाव प्रक्रिया तय करके सभी सदस्यों को सूचित करेगें।
इस एजीएम बैठक में एडवोकेट सुनील मंगला, एडवोकेट वी.पी. शर्मा, एडवोकेट दीपक छाबड़ा, एडवोकेट राकेश मंगला, सीए संजय चंडक, सीए विपिन गुप्ता, सीए मनोज गर्ग, एडवोकेट संदीप सेठी, एडवोकेट बलवीर सिंह, एडवोकेट एम.के. डूडेजा, एडवोकेट शशिकांत, एडवोकेट शिव कुमार आदि एडवोकेट एवं सीए गण मौजूद थे।