Faridabad NCR
भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने कोविड–19 टीकाकरण एवं उससे सम्बंधित आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए कसी कमर : पंकज सिंगला
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 अप्रैल। आज भाजपा जिला कार्यालय सेक्टर-11 में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव जी के द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के बारे में फरीदाबाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया। पंकज सिंगला ने कहा कि प्रदेश द्वारा दिए गए कार्य के लिए हम सभी कार्यकर्त्ताओं ने अपनी कमर कस ली है और इस सामाजिक पुनीत कार्य में अपनी स्वेच्छा से तन-मन और धन से कार्य करें और कोविड–19 टीकाकरण एवं कोविड से सम्बंधित आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्र में कोविड से सम्बंधित समस्याओं को ध्यान में रखे और उन्हें जल्द से जल्द प्रसशान और संगठन की मदद से दूर करने के लिए तत्पर रहें। इन समस्याओं में जैसे टीकाकरण न होना, टीके के लिए बीमार या बुजुर्ग व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए ले जाना, लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना, ब्लड डोनेशन करना, प्लाजा डोनेशन करना, एन्टी बॉडी प्लाज्मा डोनेट करना हो या अस्पताल में जा करके बीमार व्यक्तियों की सुविधाओं को पूर्ण कराना व बीमार या जरूरतमंद व्यक्तियों के परिवार वालों को सुविधाएँ उपलब्ध कराना हो। सेवा ही संगठन के तहत भाजपा व भाजयुमों कार्यकर्ता जगह जगह कैम्प आयोजित करके लोगों को टीका लगवा रहें हैं। भारत में बनी वैक्सीन देश के प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत तैयार की गई है जो पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है, इसलिए बिना किसी संकोच के टीका अवश्य लगवाएं। देश और प्रदेश की सरकार लोगों की जान की परवाह करते हुए लोगों को नि:शुल्क टीका लगा रही है ताकि कोरोना से लोगों की जान बचाई जा सके। कोरोना महामारी का संक्रमण दोबारा तीव्र गति से फैल रहा है इसलिए सभी के लिए टीका लगवाना ज़रूरी है। टीका लगवाने के बाद भी मास्क ज़रूर लगाए, सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें और ज़रूरी एहतियात बरतें। गोपाल शर्मा ने कहा कि बिना किसी आवश्यक कार्य के इधर उधर ना घूमें। आपका एक ग़लत कदम आपकी और आपके परिवार की ज़िंदगी के लिए ख़तरनाक हो सकता है। सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए योजनाबद्ध तरीक़े से काम कर रही है इसलिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा में नाइट कर्फ़्यू लगाया गया है उसका खुद पालन करें और दूसरों से पालन करवाएँ। इस अवसर पर महामंत्री सचिन ठाकुर, योगेश तेवतिया, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज, मोहित नागर, मनीष कुमार, जिला सचिव कृष्ण आर्य, कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव, सौरभ गौड़, मिडिया प्रभारी मुकुल चौपडा, जिला आई.टी व सोशल मिडिया प्रभारी अनिकेत सिंह,सह संयोजक कॉलेजसआउटर रिच कमेटी पूरव भडाना, जिला कार्यालय सचिव धर्मेन्द्र भाटी, मंडल अध्यक्ष सुशील सेठिया, रविन्द्र सिंह, कपिल दीक्षित, मनीष बत्तरा, दीपक यादव, रिषी मिश्रा, नवीन सैनी, सन्नी कुमार व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।