Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शहर में हो रहे अपराध का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह ने सभी अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों के खिलाफ निर्देश जारी किए है जिनके तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा ऊंचागांव ने अलग-अलग मुकदमों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रवीण, दिनेश और रवि का नाम शामिल है।
आरोपी प्रवीन पुत्र तेजबीर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है जिसे गुप्त सूत्रों की सहायता से अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरा आरोपी दिनेश पुत्र बदरी प्रसाद राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है जो फिलहाल बल्लभगढ़ के सुभाष कॉलोनी में रह रहा था।
आरोपी पेशे से ड्राइवर है और शौकिया तौर पर अपने साथ बटन दार चाकू रखता था। आरोपी को अवैध चाकू के साथ मौके पर गिरफ्तार करके उसके खिलाफ थाना आदर्श नगर में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तीसरा आरोपी रवि पुत्र बिजेंद्र पलवल जिले के होडल का रहने वाला था जो फिलहाल फरीदाबाद के गांव शाहूपुरा में रह रहा था।
आरोपी को एक देसी कट्टे व एक जिंदा रौंद के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हवाबाजी के लिए अपने साथ देसी कट्टा रखता था जिसे पुलिस ने मौके पर काबू कर लिया।
तीनों आरोपियों से पूछताछ समाप्त होने के पश्चात उन्हें अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।