Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिले के पुलिसकर्मियों को लापता हुए बच्चों के परिजनों की तलाश करके उनके परिजनों तक पहुँचाने के निर्देश दिए जिनपर कार्य करते हुए फरीदाबाद की पुलिस चौकी सेक्टर 8 की टीम ने लापता हुई 3 वर्षीय लड़की को उनके परिजनों तक पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाई है|
आज चौकी सेक्टर 8 प्रभारी चैकिंग ओर गस्त के दौरान सीही पुल के पास से गुजर रहे थे कि उन्हें एक 2 से 3 साल की लड़की रोते हुए दिखाई दी जिसने गेंहुआ रंग का टीशर्ट पहनी हुई थी|
पुलिस टीम बच्ची को रोते हुए देखकर सुरक्षा की दृष्टि से उसके पास गए और उसे चुप करवाने की कोशिश की|
पुलिस टीम ने बच्ची को पानी पिलाया व बच्ची से उसके परिवार बारे पूछा परन्तु बच्ची अपने परिवार के बारे कुछ नही बता पाई|
छोटी बच्ची को उसके परिजनों तक पहुँचाने के उद्देश्य से पुलिस टीम ने आस-पास के क्षेत्र में लड़की के परिजनों के बारे में पूछताछ की परन्तु उनके बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई|
पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी और काफी समय तक कड़ी मशक्कत करने के पश्चात् प्रेम नगर की झुग्गियों में लड़की के परिजनों के होने का पता चला|
इसके पश्चात् पुलिस टीम लड़की के साथ प्रेम नगर की झुग्गियों में गई और लड़की को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया और लड़की का ध्यान रखने की हिदायत दी|
लड़की के परिजन अपने बच्ची को वापिस पाकर बहुत खुश हुए और पुलिस टीम द्वारा किये गए कार्य के लिए उनका धन्यवाद दिया|
पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने टीम द्वारा किये गए कार्य के लिए उनको शाबाशी दी और भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया|