Faridabad NCR
फरीदाबाद की डॉ. दम्पति डॉ. अर्पित जैन एवं डॉ. अंशु सिंगला उतरेंगे अस्पतालों के प्रबंधन में
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा सरकार ने एमबीबीएस योग्यता वाले फरीदाबाद के आईपीएस दंपत्ति अधिकारियों डॉ अर्पित जैन और डॉक्टर अंशु सिंगला की सेवाओं का कोविड-19 से संबंधित कार्यों में उपयोग करने का निर्णय लिया है।
इन अधिकारियों की सेवाओं को का इस्तेमाल पानीपत एवं हिसार ज़िलों में निर्माणाधीन 500 बेड वाले अस्पतालों के निर्माण एवं संचालन में किया जाएगा।
इसके अलावा फरीदाबाद में 100 बेड के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के कार्यों में भी ये अधिकारी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
डॉ अर्पित जैन ने आज ट्वीट के माध्यम से लोगों से कहा है कि जो लोग खाने पीने की चीजों के लिए मुसीबत झेल रहे हैं ऐसे लोग उनको व्यक्तिगत रूप से मैसेज कर सकते हैं उनके रहते किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे उन चीजों को सांझा करने में बहुत ही खुशी होगी जो कि मेरे पास है, निसंकोच कोई भी मेरे पास व्यक्तिगत रूप से मैसेज कर मदद मांग सकता है।