Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जब किसी परिवार का कोई बच्चा घर से बिना बताए कहीं चला जाता है तो परिवार पर क्या बीती है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह ने इन दिनों सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए हुए हैं कि लापता लड़का-लड़की एवं बच्चों को तलाश करने के लिए तुरंत टीम गठित कर कारवाई की जाए।
जिसके चलते फरीदाबाद पुलिस प्रतिदिन घर से बिना बताए निकलने वाले नाबालिक लड़का-लड़की एवं खोए हुए बच्चों को ढूंढने में बेहतरीन कार्य कर रही है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज थाना सूरजकुंड पुलिस ने घर से निकली 14 वर्षीय एक नाबालिक को तलाश कर परिजनों को सौंपने का बेहतरीन कार्य किया है।
आपको बताते चलें कि सूरजकुंड पुलिस को दिनांक 13 मई 2021 को सूचना मिली थी कि उनकी 14 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर सूरजकुंड एसएचओ ने उप निरीक्षक मनोज कुमार, सहायक उपनिरीक्षक महेश और सिपाही धर्मेंद्र और महिला सिपाही ममता की टीम गठित कर तलाश करने के लिए कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को यूपी के नोएडा से तलाश करने में कामयाबी मिली।
थाना प्रभारी सूरजकुंड ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की को पुलिस ने आज उनके परिजनों के हवाले कर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाई है।