Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने लॉक डाउन/महामारी अलर्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
फरीदाबाद पुलिस ने हरियाणा सरकार के द्वारा लगाए गए लॉकडाउन/महामारी अलर्ट के दौरान उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 315 मुकदमे दर्ज किए हैं।पुलिस ने 391 को गिरफ्तार भी किया है।
इनमें से सात मुकदमें दर्ज कर 10 लोगों को दवाई से संबंधित कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार किया गया है।
चार मुकदमे दर्ज कर चार लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार किया गया है।
फरीदाबाद पुलिस की जिला वासियों से अपील है कि बेवजह घर से बाहर ना निकले, घर से बाहर निकलने पर आप अपनी व अपने परिवार वालों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं।
कोरोनावायरस से संबंधित सरकार के द्वारा जारी किए गए नियमों की पालना करें, घरों में रहकर कोरोनावायरस के खतरे को कम करने में सरकार व पुलिस प्रशासन की मदद करें।