Connect with us

Faridabad NCR

साईधाम फरीदाबाद द्वारा नगर निगम कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक पहल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : मैं अकेला चला था जानिब -ए- मंजिल मगर लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया। कोरोना महामारी के दौर में यह कहावत साई धाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता जी पर सटीक बैठती है। कोरोना की दूसरी लहर ने जहाँ विश्व को हिलाकर रख दिया है। महामारी के इस दौर में इंसान ने इंसान से दूरी बना ली है ऐसी स्थिति में यह संस्था सेवा कार्य के लिए आगे आई है और उन्होंने समाज के सामने एक मिशाल पेश की है। फरीदाबाद के तिगांव रोड़ स्थित शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी ने नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान मेें रखते हुए साईधाम ने माननीय श्रीमती गरीमा मित्तल, कमिश्नर नगर निगम को 3500 मास्क,1000 होम्योपेथिक की इम्यूनिटी बूसटर दवाई दी गई। इस अवसर पर बीनू शर्मा प्रिसिंपल शिरडी साई बाबा स्कूल, देवेश गुप्ता, विकास मल्होत्रा, विकास राय, इन्दरजीत, जय त्रिपाठी मौजूद रहे। कोरोना महामारी की इस कठिन परिस्थिति में कई कोविड संक्रमितम परिवारों की साईधाम १९ अप्रैल २०२१ से प्रतिदिन मदद कर रहा है। उनको दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रतिदिन 300-400 मरीजों के घर भोजन पहुंचा रही है। प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें। सरकार द्वारा बताए गए निर्देषों का पालन करें। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए साई धाम ने भोजन की सेवा शुरु की है। भोजन के पैकेट में दाल, चावल, सब्जी जैसी जरूरी और पौष्टिक चीजें शामिल की गई हैं। कोविड मरीज जब तक स्वस्थ न हो जाएं तब भोजन मंगवा सकते है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही लोगों की सहायता करता आ रहा है और करता रहेगा। इस कार्य में शिरडी साई बाबा टेंपल सोसायटी के स्टाफ मेंम्बर प्रिसिंपल बीनू शर्मा, विकास मल्होत्रा, सीमा गुलाटी, एस एस वर्मा, महावीर शस्त्री, विकास राय, जय त्रिपाठी, विनोद शर्मा, जयदेव सिंह, भोला प्रसाद, जगदीश कपूर, विक्रांत वर्मा, इन्दरजीत, गौरव, विकास आदि तथा कीचन स्टाफ इस नेक कार्य में अपना अमूल्य सहयोग दे रहे हैं। और भी सामाजिक संस्थाओं और उद्योगपतियों को इस पुनीत कार्य में हाथ बंटाने को आगे आना चाहिए। क्यों कि जीव मात्र की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है तो आईये इस संकट कि घड़ी में ये संकल्प करते हैं कि कोई भूखा नां रहे उन्होंने कहा कि अगर कोई इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की इच्छा रखता हो तो साईधाम मंदिर सेक्टर 86 में संपर्क कर सकता है। इस कार्य का समन्वय साई धाम सेवक देवेश गुप्ता जी ने किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com