Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 मई। पर्यावरण को साफ और शुद्ध हवा व प्रदूषण को कम करने के लिए आज एनआईटी विधानसभा और बडख़ल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अनशनकारी बाबा रामकेवल के मार्गदर्शन में पौधा लगाओ अभियान की शुरुआत की। इस कड़ी में सबसे पहले सारन थाने में सारन थाना इंचार्ज रतन लाल यादव के सहयोग से सारन थाना परिसर में साथ कांग्रेस नेता नरेश शर्मा, श्रवण माहेश्वरी, काली मंदिर के प्रधान राकेश कुमार उर्फ रक्कू, समाजसेवी प्रीतपाल सिंह इंटेक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलविन्दर मेहता, सुरिंदर अरोड़ा, पर्वतीय कालोनी मार्किट एसोसिएशन के प्रधान राममेहर ने वायुमंडल में ऑक्सीजन पैदा करने वाले नीम, पीपल, बरगद के पौधे लगाए।
इस अवसर पर थाना सारन प्रभारी रतनलाल ने कहा कि थाना परिसर में खाली पड़ी जगह पर यह पेड़ लगाए गए है। आगामी बरसाती सीजन में थाना परिसर में आम, अमरूद, जामुन के अलावा नीम, बरगद व पीपल के पेड़ लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि परिसर में लगाए गए पेड़ जब तक बड़े नहीं हो जाते इनका खाद, पानी देकर विशेष ख्याल रखा जाएगा।
कांग्रेस नेता नरेश शर्मा, राकेश कुमार व स.प्रीतपाल सिंह ने कहा कि एनआईटी व बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवियों ने मिलकर अनशनकारी बाबा रामकेवल के मार्गदर्शन में एक अभियान पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ, जीवन बचाओ अभियान की शुरूआत की है। ताकि पर्यावरण को भी बचाया जा सके और जो ऑक्सीजन की कमी कोरोना काल मैं जनता झेल रही हैं आगे चलकर आने वाली पीढ़ी को इस तरह ऑक्सीजन की कमी न हो।
इस अभियान से जुडऩे के लिए सभी फरीदाबाद वासियों से अपील हैं कि अगर कोई इस अभियान से जुडऩा चाहता हैं तो एक पेड़ जिसकी लम्बाई 3 से 5 फुट तक हो वो काली मंदिर एनआईटी फरीदाबाद में दान दे सकता हैं उन पेड़ो को लगाने की जिम्मेदारी सामाजिक कार्यकर्ताओ और टीम की होगी।