Connect with us

Faridabad NCR

समाजसेवी अशोक गोयल ने बांटा गरीब-जरूरतमंदों एवं सफाई कर्मियों को राशन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24 मई। केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में समाजसेवी अशोक कालिया ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित अनाज मंडी में करीब 300 से भी अधिक जरूरतमंद लोगों व सफाई कर्मचारियों को चयनित कर राशन वितरित किया। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष भाजपा पंकज सिंगला मौजूद रहे। जरूरतमंद लोगों को 5 किलोग्राम आटा, 5 किलोग्राम चावल, नमक एवं मिर्च मसाले आदि शामिल थे। उन्होंने राशन के साथ-साथ लोगों को मॉस्क भी वितरित किए, ताकि कोरोना महामारी में अपना बचाव कर सकें। इस मौके पर अशोक कालिया ने लोगों से सावधानी बरतने और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोकना होगा और यह हम सबकी जिम्मेदारी है। पिछले लगभग एक माह से कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगाया हुआ है और शहर की मुख्यत: सभी दुकानें बंद हैं। ऐसे में लोगों का कामकाज बिल्कुल ठप्प हो रखा है, काम-धंधे चौपट हैं। ऐसी स्थिति में रोज कमाकर खाने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए बीते कल उन्होंने ऐसे जरूरतमंदों की लिस्ट तैयार की और लगभग 150 लोगों को राशन व मॉस्क वितरित किए। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए समाजसेवी अशोक कालिया ने 150 सफाई कर्मचारियों को राशन वितरित किया। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन-रात हमारी सेवा कर रहे हैं, ऐसे में उनका ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। युवा जिला अध्यक्ष भाजपा पंकज सिंगला ने समाजसेवी अशोक गोयल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा के कार्यों में वह हमेशा आगे बढक़र कार्य करते रहे हैं। आज भी वो ऐसे समय में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं, जब वास्तव में लोगों को राशन की जरूरत थी। इस अवसर पर हाजी इरफान, अशरफ, शशी शर्मा, रामजीलाल, लाडो, रामवती, मालवती, कृष्णा, राजीव गुप्ता, राकेश शर्मा, अन्नू खतरी, ताजू, बल्लू आदि मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com