Faridabad NCR
फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ्रैन्ड़स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन (रजि.) मार्किट नम्बर-5 के प्रागंण में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एसी चौधरी, कांग्रेसी नेता गुलशन बगा, पार्षद सरदार जसवंत सिंह, पूर्व पार्षद योगेश ढ़ीगड़ा, प्रताप सिंह चावला, कांग्रेसी नेता विवेक प्रताप सिंह, भाजपा नेता ओमप्रकाश ढीगड़ा, अतुल त्रिखा व संस्था के प्रधान दौलतराम चडड, वरिष्ठ उपप्रधान गुलशन सहगल, महासचिव मुकेश मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष के.एल साहनी, संगठन सचिव राकेश मेहरा, नवजीवन गौसांई, राजेन्द्र आहूजा व बंसीलील कुकरेजा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी ने देश के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्वांलजि दी। इस अवसर पर संस्था द्वारा चलाए जा रहे कम्पयूटर सैंटर, ब्यूटी सैंटर, सिलाई सैंटर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करते हुए देशभक्ति गीत, नाटक व प्रादेशिक झाांकिया पेश की। बच्चों द्वारा देशप्रेम पर प्रस्तुत की गई लघु नाटिका पर सभी ने सीट से खड़े होकर खूब तालियां बजाई। इस मौके पर ए.सी चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस देशभक्तों को याद करने का दिन है। इस दिन हमें देश पर मर मिटने वाले शहीदों को नमन कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होनें कहा कि आज के दिन हर व्यक्ति को यह प्रण करना चाहिए कि जिएं तो देश के लिए और मरे तो देश के लिए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान बच्चों व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा सुई धागा प्रतियोगिता के बच्चों को भी प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह्र भेंट किया गया। इस अवसर पर सीताराम वर्मा, एके गुप्ता, गुरचरण गांधी, सुरेन्द्र सिंह, त्रिलोक सिंह, राजेश गौसांई, सतीश साहनी, अशोक कुमार, अशोक चोपड़ा, सुरेन्द्र कौल, सुनील सहित कई लोग उपस्थित थे