Faridabad NCR
एस.डी हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पर अध्यापिकाएं हुई सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : श्री तत्कालेश्वर शिव मंदिर के प्रांगण में एस.डी हाई स्कूल ने गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में पूर्व केबीनेट मंत्री ए.सी चौधरी ने शिरकत की। इस मौके पर ए.सी चौधरी ने मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाघ्यक्ष सुनील महाजन व अन्य समाजसेवियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण् किया। इस अवसर पर ए.सी चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का भविष्य है इसलिए हमेशा देश की खुशहाली और तरक्की के बारे में सोचना और समाज में भाईचारा बना रहे इसके लिए मिलजुलकर रहना। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसकी सभी ने तारीफ की। इस अवसर पर ए.सी चौधरी ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेनू मित्तल, अध्यापकगण आशा राजपाल, कमल पुजं एवं रमाकांत शर्मा को स्कूल में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स मानित किया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान हर्ष मल्होत्रा, महासचिव बंसीलाल कुकरेजा, कोषाघ्यक्ष सुनील महाजन ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति रेनू मित्तल, अध्यापकगण आशा राजपाल, रंजीत कौर, रवीना तलवार, सुदेश सचदेवा, मनविन्द्र कौर, कमल पुजं, संतोष मल्होत्रा, उमादत्त व अन्य गणमान्य लोग जिसमें पंडित मनोज कौशिक, पंडित नंदकिशोर, केवल कृष्ण सचदेवा, महेश बजाज, ओपी बजाज, गुलशन सहगल, सुनील शर्मा, पुष्पा थापर मोहिनी वर्मा, रीटा रामपाल, पूनम ग्रोवर व सुदेश रामपाल मौजूद रहे।