Connect with us

Faridabad NCR

अभाविप फरीदाबाद द्वारा निशुल्क कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा कोविड-19 जांच शिविर आयोजित किया गया जिला मिडिया प्रमुख रवि पाण्डेय ने बताया बल्लमगढ़ में अंबेडकर चौक एवं अग्रसेन चौक बल्लभगढ़ बाजार में दो स्थानों पर कोविड जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सहयोग SMO बल्लभगढ़ स्वास्थ्य विभाग डॉ मानसिंह जी, डॉ राखी डागर नितिन, सन्नी, जितेंद्र अत्री, जिला प्रशासन, मार्केट एसोसिएशन ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच, हरियाणा प्रांत प्रमुख डॉ भुपेंद्र मल्होत्रा जी ने कहा वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना की गम्भीरता को देखते हुए, विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद द्वारा निशुल्क कोविड-19 जांच शिविर आयोजित किया गया ताकि लोगों को करोना संक्रमण से बचाया जा सके, महामारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हर व्यक्ति को अपनी करोना की जांच निडर होकर कराना चाहिए साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं बहुत ही जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकाले साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें नियमित रूप से सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोये एवं जनता कर्फ्यू मे प्रशासन का सहयोग करें। इस अवसर पर विभाग संयोजक माधव रावत ने बताया कि विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ता निरन्तर सेवा कार्य कर रहे हैं, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर मिशन आरोग्य अभियान चला रहे  जिसके माध्यम से थर्मल स्क्रीनिंग करके ऐसे लोगों को चिन्हित कर रहे हैं जिन्हें सर्दी खांसी बुखार इत्यादि है उन्हें तुरंत चिन्हित कर जानकारी देने के साथ ही तुरंत करोना की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज रहे हैं। इस अवसर एबीवीपी फरीदाबाद के जिला संगठन मंत्री नवीन देशवाल, कार्यकर्ता अमन दुबे, दीपक भारद्वाज, आकाश शर्मा, हिमांशु गोला, चिराग वत्स, संदेश चौहान, कनिका शर्मा, नितिन,सूरज, प्रथम समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com