Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा लीज की दुकानों व मकानों को फ्री होल्ड करने के निर्णय का मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के हजारों दुकानदारों व आम लोगों को राहत मिलेगी और लीज की मकानों व दुकानों का मालिकाना हक अब लीज होल्डर के पास होगा। उन्होंने कहा कि वर्षाे से लीज पर ली दुकानों व मकानों के मालिकाना हक को लेकर लीज होल्डर सरकार के समक्ष इस मांग को उठा रहे थे, जिसे आज मुख्यमंत्री ने पूरा करते हुए इस कोरोना महामारी के दौर में लीज होल्डरों व दुकानदारों को बड़ी राहत देने का काम किया है और जिन दुकानों व मकानों पर वह वर्षाे से काबिज थे, अब उनके मालिक बन जाएंगे। श्री गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से हरियाणा के साथ-साथ फरीदाबाद के दुकानदारों, लीज होल्डरों व व्यापारी में खुशी की लहर दौड़ गई है। यहां जारी प्रेस बयान में अजय गौड़ ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार छत्तीस बिरादरियों के हितों के लिए कार्य कर रही है, चाहे दुकानदार हो, व्यापारी हो, मजदूर हो या किसान सभी के हितों के लिए सरकार नित नई योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। अजय गौड़ ने कहा कि कोरोना जैसी आपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस सूझबूझ से इस बीमारी को रोकने का कार्य किया है, उसकी पूरी विश्व में प्रशंसा हो रही है वहीं हरियाणा में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से कोरोना संक्रमण काफी हद तक काबू में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगे भी लोगों के हितों में ऐसे ही निर्णय लेते रहेंगे और प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करते रहेंगे।