Faridabad NCR
हमें महामारी को हिम्मत से हराना होगा : डॉ हेमलता शर्मा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : शरद फाउंडेशन द्वारा आज अपने सामाजिक सरोकारों के तहत फतेहपुर चंदीला की रमेश कॉलोनी में मास्क वितरण किया।
शरद फाउंडेशन द्वारा इस मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता के साथ उनकी टीम के कई सदस्य इस अवसर पर उनके साथ इसकाम मेंसहयोगदेरहेथे।
इस अवसर पर उनके साथ संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक शर्मा शक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे
ज्ञात रहे, शरद फाउंडेशन ने पिछले वर्ष (2020) में जब covid के चलते सरकार ने लॉक डाउन प्रारंभ हुआ था उस वक्त भी शरद फाउंडेशन ने फरीदाबाद और आस पास के एरिया में मास्क वितरण, अन्न वितरण, निशुल्क दवा, निशुल्क कानूनी सहायता , गरीब वर्ग को दी थी।
इस अवसर पर शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने कहा कि यह सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है लेकिन हमें इस महामारी को अपनी हिम्मत से हराना होगा।
उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण फरीदाबाद का आभार व्यक्त किया।