Faridabad NCR
एस्कॉर्ट्स लिमिटिड ने अपनी डीलरशिप्स के लिए कोविड राहत उपाय शुरु किए
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 31 मई। भारत के अग्रणी इंजीनियरिंग समूह एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने ‘कोविड-शील्ड’ नामक कार्यक्रम शुरु किया है, जिसके अंतर्गत कंपनी की डीलरशिप्स के लिए कोविड-राहत उपायों की पेशकश की गई है। इसमें चुनिंदा डीलरशिप्स के कर्मचारियों को कोविड-19 पॉज़िटिव की पुष्टि होने पर बिना किसी शर्त के रु. 20,000/- की आर्थिक मदद दी जाएगी।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 24 अप्रैल 2021 से एस्कॉर्ट्स की डीलरशिप्स के सभी सेल्स एवं सर्विस कर्मचारियों को कवर किया गया है। रु. 20 हजार रूपए की इस तत्काल आर्थिक मदद के लिए कंपनी के डीलर को सिर्फ अपने कर्मचारिओं की एक प्रमाणित कोविड-19 पॉज़िटिव रिपोर्ट एस्कॉर्ट्स को भेजनी होगी। इसके बाद कंपनी द्वारा सीधे पीड़ित कर्मचारी के बैंक खाते में मदद राशि जमा करा दी जाएगी।
इसके अलावा, एस्कॉर्ट्स द्वारा डीलरों के सभी फील्ड सेल्स कर्मचारियों के लिए कोविड टीका लगाने का खर्च भी दिया जा रहा है। एस्कॉर्ट्स के किसी डीलर कर्मचारी की मृत्यु होने पर उनके परिवार को कंपनी द्वारा अतिरिक्त आर्थिक सहायता के रूप में 1 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की गई है। उपरोक्त कार्यक्रम एस्कॉर्ट्स डीलर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन लिमिटेड (EDDAL) के समर्थन से चलाए जा रहे हैं, जो कि एस्कॉर्ट्स एवं उसके डीलरों के बीच एक विशेष सहभागिता उपक्रम है।
इस पहल के बारे में बात करते हुए शेनू अग्रवाल, चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी ने कहा, “हमारा प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदाय की सेवा करना है। हमारे डीलरशिप कर्मचारी इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन डीलर कोविड-राहत उपायों के जरिये, हम उनकी खुशहाली सुनिश्चित करना चाहते हैं ताकि वे हमारे देश के किसानों की सेवा करना जारी रख सकें।”