Connect with us

Faridabad NCR

जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के साथ मिलकर स्त्री शक्ति पहल समिति ने किया राशन वितरण

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के एसिस्टेंस पुरुषोत्तम सैनी ने नरियाला गांव में बताया की जरूरतमंदों की मदद के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद व स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के सहयोग से नरियाला गांव में सोमवार को राशन वितरण, सैनेट्री पैड, मास्क, सैनिटाइजर वितरण किया गया। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में किसी भी प्रकार की मुसीबत आने पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद जरूरतमंदों की समस्या हल करने का हरसंभव कोशिश करेगी। उन्होंने सभी जरूरतमंदों को हेल्पलाइन नंबर भी दिया ताकि वे अपनी समस्या बता सकें। इस अवसर पर स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने गांव नरियाला की बहनों से कहा रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के साथ हमारी संस्था जरूरतमंदो ख़ासकर महिलाओं को राशन , सेनिट्री पैड, मास्क, सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं और ये कार्यक्रम जमनालाल बजाज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे हैं। हजारों परिवारों के को राशन वितरण किया जा रहा है गरीब व असहाय व्यक्तियों मरीजों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती हैं । इस अवसर पर पुरुषोत्तम सैनी जी ने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा चलाए जा रहे दिव्यांग कल्याण केंद्र में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग उपकरण, तिपहिया साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाते हैं।
महामारी ने पूरे परिवार को दुखों में दबा दिया
उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा सामाजिक, और सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर प्रतिमाह 10 से 12 कैंप लगाए जाते हैं ताकि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को रक्त की कमी ना हो। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रस्त तथा कोरोना मरीजों को घर-घर जाकर ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण का कार्य भी सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। अब तक हजारों लोगों को घर-घर जाकर स्वयंसेवकों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं। उन्होंने स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था द्वारा संचालित राशन वितरण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूनम सिनसिनवार जी और जसवंत पंवार युवा आगाज़ संगठन का साधुवाद किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजित करने के लिए कहा इस अवसर पर अशोक जी, युवा आगाज़ के अध्यक्ष जसवंत पंवार , योगिता शर्मा, मदन गोपाल आदि मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com