Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने सराहनीय कार्य करते हुए एक आरोपी को नाजायज असला सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी सागर उर्फ तोता निवासी गढ़ी हरसरू सेक्टर 10 गुरुग्राम का रहने वाला है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको विशेष सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी थाना छायंसा एरिया में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा गया।
आरोपी के खिलाफ थाना छायंसा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने मौके पर आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नशा करने का आदी है झगड़ालू किस्म का है गांव के लोगों के साथ झगड़ा करता रहता है उनको डराने के लिए अपने पास कट्टा रखता था।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।