Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन एवं समाजसेवी डॉक्टर हेमंत खत्री की पहल पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
यह ब्लड डोनेशन कैंप पुलिस लाइन सेक्टर 30 फरीदाबाद के मीटिंग हॉल में रविवार दिनांक 6 जून 2021 को समय सुबह 8:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाया जाएगा।
इस कैंप का आयोजन पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉ अर्पित जैन एवं रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी के सहयोग से किया जा रहा है।
डॉक्टर जैन ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को मौके पर रक्त मुहैया कराना है।
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य एक यह भी है कि हम सभी मिलकर एक ऐसी कम्युनिटी स्थापित करें ताकि वह कम्युनिटी समाज के लोगों के लिए अच्छे कार्य कर सकें उनकी मदद की जा सके।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉ अर्पित जैन ने फरीदाबाद निवासियों से अपील की है कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ताकि समय रहते हम किसी को रक्तदान कर उनकी मदद कर सके।