Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में नशें के इंजेक्शन सहित दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी
1. राजकुमार उर्फ राजू निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 8 फरीदाबाद।
2. कन्हैया उर्फ बाबा निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 8 फरीदाबाद।
प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो अलग-अलग आरोपी थाना सेक्टर 8 एरिया में नशे के इंजेक्शन बेचने की फिराक में घूम रहे हैं।
जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए रेड कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को सेक्टर 8 के अलग-अलग एरिया से काबू किया।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी राजकुमार उर्फ राजू से बुफ्रेन के 10 इंजेक्शन एवं आरोपी कन्हैया उर्फ बाबा से 11 बुफ्रेन के इंजेक्शन बरामद किए है जिस पर आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले थाना सेक्टर 8 में एनडीपीएस के तहत दर्ज दिए गए हैं।
पूछताछ पर सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी है इंजेक्शन से खुद भी नशा करते हैं और दूसरों को भी बेचते हैं।
पुलिस टीम ने आरोपियों से 21 इंजेक्शन बरामद कर आज आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।