Faridabad NCR
एक सप्ताह में पांच हजार लोगों ने लिया योग एवं जुंबा कैंप का लाभ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 जून। जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में और संभार्य फाउंडेशन, सोनू नव चेतना फाउंडेशन , योगा ऑफ थे डे और जस्ट डांस कंपनी के सहयोग से चल रहे सात दिवसीय योग एवं जुम्बा कैम्प का शुक्रवार को समापन हो गया। पिछले सात दिन में शहर के लगभग पांच हजार लोगो ने योग एवं जुम्बा की ऑनलाइन क्लास ली। योग सत्र शहर की युवा योग प्रशिक्षक सपना ने लिए उन्होंने, कमर दर्द, सर्वाइकल, स्ट्रेचिंग, माइग्रेन, थाइरोइड संबंधित योग करवाया। जुम्बा शहर के युवा कलाकार और फिटनेस एक्सपर्ट संजय बायला ने करवाया। उपायुक्त यशपाल यादव ने रेडक्रोस के इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा शहर की संस्थाएं अगर इसी तरह साथ काम करती रही तो शहर को और बेहतरीन बनाया जा सकता है। जिला रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार ने इसके लिए संभार्य फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपनी संस्था और साथी संस्थाओ के साथ हमेशा शहर को बेहतर बनाने में प्रयास करते रहेंगे। जिला रेडक्रोस सोसाइटी के सहायक सचिव बिजेंदर सौरोत ने संस्थाओ के इस कार्य की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया और आगे भी साथ काम करने का न्योता दिया। संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अध्यक्ष अभिषेक देशवाल मैं सहयोग के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।