Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण जिला मीडिया प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि “वृक्षारोपण कार्य महान – एक वृक्ष सौ पुत्र समान” के ध्येय के साथ विश्व पर्यावरण दिवस विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पर पौधारोपण किया और आगामी दिनों में शहर में बनाएंगे 5 नए सिटी फॉरेस्ट प्रांत सह संयोजक स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट (SFD) राहुल राणा ने बताया कि आज के समय में पूरे हरियाणा में मात्र 3.5 प्रतिशत ही वण क्षेत्र बचें है। लगातार हो रहे शहरीकरण के कारण पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसके कारण हमारे शहर की गिनती आज सबसे प्रदुषित शहरों में की जा रही है, जिसके कारण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए, सभी को अधिक से अधिक नीम, बड़, के पौधे लगाने चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद भड़ाना ने बताया सभी एक पेड़ लगाएं ऐसा आपसे आग्रह है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज एक सिटी फॉरेस्ट बनाने का काम किया और आगामी दिनों में 5 नए सिटी फॉरेस्ट बनाएगी जिससे आने वाले समय में लोगों को ताजी हवा प्राप्त होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, हेमंत राघव, गौतम भड़ाना, शुभम शर्मा, आशुतोष, अरविंद, ललित, दीपक भारद्वाज, अमन दुबे, धरम,अमित राघव, आदि अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।