Connect with us

Faridabad NCR

पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति लगाए पौधा : नयनपाल रावत

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि बीमारियों से बचने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करनी होगी, तभी प्रदूषित पर्यावरण को शुद्ध रखा जा सकता है और यह हम सभी का नैतिक दायित्व भी बनता है। विधायक नयनपाल रावत शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईएमटी इंडिस्ट्रयल एसो. एवं एचएसआईडीसी के संयुक्त तत्वाधान में शुरू किए गए विशाल पौधारोपण अभियान के तहत आईएमटी के सरकारी भवन में पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। श्री रावत ने कहा कि कोरोना महामारी में जिस प्रकार से आक्सीजन की कमी से पीडि़तों का जूझना पड़ा, उससे साबित हो गया है कि मानव जीवन के लिए आक्सीजन अत्यंत जरूरी है और आक्सीजन के लिए पेड़-पौधे इसलिए प्रत्येक मनुष्य का यह दायित्व बनता है कि वह अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करें, तभी बिगड़े हुए पर्यावरण संतुलन को बचाया जा सकता है। श्री रावत ने आईएमटी इंडिस्ट्रयल एसो. एवं एचएसआईडीसी के इस संयुक्त अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक सराहनीय पहल है, जिसमें उद्योगपति व अधिकारी मिलकर सामाजिक कार्य कर रहे है और इतना बड़ा विशाल पौधारोपण अभियान आईएमटी में पहली बार होगा क्योंकि 45 दिनों के दौरान यहां दस हजार पौधे रोपे जाएंगे और उनकी देखभाल भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आईएमटी इंडिस्ट्रयल एसो. सदैव सामाजिक कार्याे में अपनी अग्रणीय भूमिका निभाती रही है, चाहे स्वास्थ्य जांच शिविर हो या फिर रक्तदान शिविर या फिर गरीबों की सहायता करना, यह संस्था हमेशा इन समाजसेवा के कार्याे में बढ़चढक़र भाग लेती रही है। उन्होंने जिले की अन्य सामाजिक, धार्मिक एवं औद्योगिक संस्थाओं से भी इस प्रकार के पौधारोपण के कार्यक्रम चलाने का आह्वान किया ताकि जिले को हरा भरा रखा जा सके। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर आईएमटी इंडिस्ट्रयल एसो. के प्रधान प्रमोद राणा व एचएसआईडीसी के स्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने विधायक नयनपाल रावत का पौधे भेंट कर स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आईएमटी क्षेत्र में इस पौधारोपण अभियान को बेहतर स्तर पर चलाएंगे और इसे सफल बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर , पप्पूजीत सिंह सरना, महावीर गोयल, रश्मि सिंह, कल्पना, अजय जुनेजा, डीपी यादव, पुरूषोत्तम एसडीओ, जिला पार्षद शैलेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच भगवत दयाल, निशांत, होरीलाल, सुनील डागर, यशपाल रावत, परमी अत्री, ज्ञान कौशिक, दिगम्बर चौधरी, नरेश पंवार आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com