Connect with us

Faridabad NCR

आरडब्लूए सेक्टर 19 की टीम द्वारा इंस्पेक्टर नेहा राठी काे किया सम्मानित

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 7 जून। कोरोना काल में फ्रंट लाइन योद्वाओं को सम्मानित करने के क्रम में आज पुष्पांजलि पार्क सेक्टर-19 में आयोजित कार्यक्रम में आरडब्लूए सेक्टर 19 की टीम द्वारा नेहा राठी (पहलवान अर्जुन अवॉर्डी) इंस्पेक्टर बल्लभगढ़ का स्वागत किया गया। वहीं इस अवसर पर नेहा राठी ने डॉक्टर पूजा भारद्वाज ईएसआई हॉस्पिटल सेक्टर 19 एवं उनकी टीम को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डॉक्टर पूजा भारद्वाज, कमला शर्मा, सुनीता, मोनिका बत्रा, रीमा तिवारी, मोनिका, गीता चौहान शामिल रहीं। आरडब्लूए सेक्टर 19 की सीनियर सिटीजन टीम ने सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहीं इंस्पेक्टर नेहा राठी ने कहा कि कोरोना काल में जो भूमिका डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ ने निभाई है वो सराहनीय है। इस दौरान कई डाक्टर कोरोना का शिकार भी हुए, इसके बावजूद डाक्टरों द्वारा दिन-रात ड्यूटी दी जा रही है।
वहीं डॉ. पूजा भारद्वाज ने कहा कि डॉक्टर का धर्म मरीज का हर हाल में उपचार करना होता है जिसे डॉक्टर महामारी की विषम परिस्थितियों में बखूबी निभा रहे हैं तथा इस तरह के सम्मान समारोह से उनके उत्साह में और बढ़ोतरी होती है। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम की ओर से आयोजकगणों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जेएन शर्मा, सतीश ठक्कर, सुनील कुमार, संयुक्त रूप से कहा कि कार्यक्रम में फ्रंटलाइन कोरोना वर्कर के तौर पर सेवाएं दे रहे पुलिस कर्मियों के व स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। उन्होंने सभी नागरिकों से संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करने तथा किसी भी तरह की परेशानी पर पुलिस की सूचना देने की अपील की। उन्होंनेने फ्रंट लाइन वर्कर्स के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें प्रोत्साहित किए जाने को जरूरी बताया। आरडब्ल्यूए की ओर से जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान की भी व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर जगमोहन शर्मा, जरमेंज सिंह चौहान, सतीश ठक्कर, सुनील कुमार,  सुभाष आहूजा पार्षद, टोनी पहलवान, राजेंद्र मिगलानी, जगदीश गुप्ता, सुरजीत कथूरिया, विपुल तिरखा, ज्योति भाई, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com