Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय में संस्कृत विभाग द्वारा “वैदिक संस्कृति” वर्तमान में प्रासंगिकता विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य व्याख्यान प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार विभागाध्यक्ष संस्कृत पाली और प्राकृत विभाग महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक ने वैदिक सभ्यता और संस्कृति पर सारगर्भित व्याख्यान में इसकी महत्ता उपयोगिता और प्रसंगिकता को उजागर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने भी हिंदी और संस्कृत भाषा के महत्व को रेखांकित किया और अपनी भाषा पर गर्व करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अमित शर्मा संस्कृत विभागाध्यक्ष ने किया और संस्कृत परिषद के सभी छात्र कार्यक्रम में शामिल रहे। इस अवसर पर शिक्षक डॉ सविता भगत, डॉ सुनीति आहूजा, कमलेश, ममता कुमारी और श्वेता आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।