Faridabad NCR
राजेश नागर ने बिल्डर से मौके पर मनवाई निवासियों की मांगें
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : निवासियों की शिकायत पर विधायक राजेश नागर आज ओमैक्स स्पा विलेज पर ही पहुंच गए, जहां उन्होंने बिल्डर और निवासियों के बीच सीधी बात करवाई। इस मुलाकात में बिल्डर मौके पर ही पांच समस्याओं को एक हफ्ते के अंदर निबटाने के लिए राजी हो गया, बाकी समस्याओं को भी जल्द दूर करने की बात कही।
रविवार को ओमैक्स स्पा के निवासी विधायक राजेश नागर से उनके निवास पर मिले थे और अपनी समस्याओं की जानकारी दी थी। जिन्हें सुनने के बाद उन्होंने बिल्डर को फोन कर समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन आज श्री नागर ने स्पा विलेज में ही बिल्डर और निवासियों के बीच बैठक रख ली और खुद भी पहुंच गए। निवासियों ने उन्हें बताया कि बार बार मांगने के बावजूद उनकी मूल भूत सुविधाओं बिजली, पानी, सीवर आदि की मांग पूरी नहीं की जा रही है। जिससे उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिल्डर उन्हें केवल आश्वासन देकर चक्कर कटवा रहे हैं जबकि कोरोना काल में आदमी का अपना घर चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बिल्डर के चक्कर काटने का एक अतिरिक्त काम भी हमें मिल गया है।
विधायक राजेश नागर ने मौके पर पहुंचे बिल्डर प्रतिनिधि को लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने के लिए कहा। जिस पर उन्होंने बिजली, पानी आदि पांच समस्याओं को एक हफ्ते के अंदर दूर करने का आश्वासन दिया और बाकी समस्याओं को जल्द दूर करने की बात कही।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में विधायक की उपस्थिति में हुई इस बैठक में बिल्डर प्रतिनिधि सहित स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों में प्रधान नरेश पाठक, उपाध्यक्ष तारकेश्वर पांडे, सचिव ओमेश वशिष्ठ, संयुक्त सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियंका मदान, तेज सिंह नागर, मुकुल चुघ, मनोज देशवाल, आरडी शर्मा, तरनजीत सिंह, कुसुम नैनवाल, रीना आनंद, प्रभात मिश्रा, अश्वनी कम्बोज, सुहैल अहमद, शरद शर्मा, विपिन भाटिया, सुषमा मिश्रा, सौरभ अरोड़ा, वंदना वशिष्ठ, सीपी पाठक, सौरभ गुप्ता, जगदीश नैनवाल, तरुण कुमार, पे्ररणा कुमार, संजय, बलविन्द्र सिंह, वर्तिका, आरके गुप्ता, राजेंद्र कालरा, मीरा मिश्रा, बीनू विद्याधरण, संजय कुमार, एसके दास, शिवांशु मिश्रा, बिरेंद्र सकलानी, आदिस लबरू, नलिन झा आदि मौजूद रहे।