Faridabad NCR
एनआईटी थाने में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी ने लगाई सैनीटाईजर मशीन, मास्क और फेस शील्ड में बांटे
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। पुलिसकर्मियों को करोना वायरस से बचाने और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी के पूर्व प्रधान सुनील मंगला ने क्लब सचिव सुनील खडूजा,कोषाध्यक्ष पीएल गुप्ता,पूर्व प्रधान तेजिन्द्र मलिक व जेएम कोहली के साथ मिलकर एनआईटी थाने में सैनीटाईजर मशीन लगाई। इस अवसर पर थाना प्रभारी फूल कुमार को सैैनीटाईजर,मास्क और फेस शील्ड भी भेंट किए गए। क्लब के पूर्व प्रधान सुनील मंगला ने बताया कि करोना वायरस से लडऩे के लिए पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनीटाइजर की सबसे ज्यादा जरूरत है क्योकि यह लोग ही इस महामारी से जंग लड़ रहे है। उन्होनें कहा कि पुलिसकर्मियो की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि इनकी बदौरत ही आज हम कोरोना के प्रभाव को काफी हद तक कम करने में सफल हो पाए है। थाना प्रभारी फूल कुमार ने थाने में सैनीटाईजर मशीन लगाने पर क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है क्योकि पुलिसकर्मी अपनी डयूटी निभाने में कभी पीछे नहीं हटते ऐसे में यदि जनता उनका सहयोग करेगी तो उनका मनोबल बढ़ेगा।