Faridabad NCR
केन्द्र सरकार ने खरीफ सीजन की 17 फसलों के समर्थन मूल्य में की बढोतरी : यशपाल
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 जून। केन्द्र सरकार द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी कर दी गई है। उपायुक्त यशपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बढाए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीफ सीजन की 17 फसलों को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा जिन फसलों केक न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाए गए हैं उनमें धान की सामान्य किस्म का समर्थन मूल्य 1868 से 1940 रूपये प्रति क्विंटल, धान की ग्रेड ए किस्म का 1888 से 1960 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी हाईब्रिड ज्वार का समर्थन मूल्य 2620 से 2738 रूपये प्रति क्विंटल, मलदानी ज्वार को 2640 से 2758 रूपये, बाजरा का 2150 से 2250 रूपये प्रति क्विंटल, रागी का 3295 से 3377 रूपये, मैज का 1850 से 1870 रूपये, अरहर व उड़द का समर्थन मूल्य 6000 से 6300, मूंग का 7196 से 7275 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।