Connect with us

Faridabad NCR

सीएम तक पहुंची एनसीआर में सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने मांग

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल हरियाणा के बड़े शहर अब एक सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की मांग अब मुख्यमंत्री मनाेहर लाल तक पहुंच गई है। कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने मंगलवार देर शाम चंडीगढ़ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें इस बाबत सामाजिक संस्थाओं की भावनाओं से अवगत कराया। इसके अलावा केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने भी ईएसआइसी मेडिकल कालेज फरीदाबाद के तहत एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने की संभावनाओं पर काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ईएसआइसी) के महानिदेशक को इसके लिए लिखित तौर पर आदेशित किया गया है। ईएसआइसी के महानिदेशक को कहा गया है कि एनसीआर में 24 लाख और अकेले फरीदाबाद,गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर में 15 लाख बीमित कामगार हैं। ऐसे में इनके लिए एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अवश्य होना चाहिए।
बता दें, फरीदाबाद में पिछले चार वर्ष से बंद सनफ्लैग अस्पताल अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीन आ गया है। कोविड संकट के दौरान सरकारी अस्पतालों की कमी के चलते फिलहाल फरीदाबाद सहित हरियाणा के अन्य बड़े शहरों में यह मांग उठ रही है कि सरकार का भी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होना चाहिए। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से सनफ्लैग अस्पताल को निजी क्षेत्र को लीज पर देने के संकेत आ रहे हैं। एेसे में फरीदाबाद की रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सहित सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं ने इस अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाने का अभियान छेड़ा हुआ है। कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने तो इसके लिए दिल्ली से चंडीगढ़ तक भागदौड़ शुरू कर दी है जबकि भाजपा के भी कई विधायक चाहते हैं कि यह अस्पताल निजी हाथों में नहीं जाए।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com