Faridabad NCR
शहीद किसी जाति-धर्म का नहीं बल्कि सर्व समाज का होता है : नयनपाल रावत
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 27 जनवरी। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि शहीद किसी जाति धर्म का नहीं बल्कि सर्व समाज का होता है और देश के लिए शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सियाचीन में माइनस 55 डिग्री तापमान में भी देश की सीमाओं पर हमारे सैनिक दिन-रात मुस्तैदी से तैनात रहते है, तभी हम चैन से सो पाते है इसलिए हमें शहीदों शहादत का सम्मान करना चाहिए। रावत सोमवार को गांव मच्छगर में बतौर मुख्यातिथि शहीद लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह नागर की मूर्ति अनावरण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ग्रामीणों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, शहीद राजेंद्र सिंह नागर अमर रहे के नारे लगाकर पूरे माहौल को भावुक कर दिया। उन्होंने कहा कि पृथला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि यहां लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह जैसे जाबांज सैनिकों ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि देश की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार शहीदों को पूरा मान सम्मान दे रही है और उनके आश्रितों के साथ पूरी तरह से खड़ी है। रावत ने कहा कि शहीद लेफ्टिनेंट राजेंद्र नागर एक महान सैनिक थे, जिनकी कुर्बानी पृथला ही नहीं समूचा देश याद रखेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवार के आश्रितों से भी मिलकर उनका दुख बांटा और उन्हें विश्वास दिलाया कि मै और मेरा परिवार हमेशा सुख-दुख में उनके साथ च_ान की तरह खड़ा रहेगा। इस मौके पर शहीद राजेंद्र सिंह नागर के पिता कर्नल चरतराम नागर ने बताया कि उनके बेटे राजेंद्र सिंह नागर 21 अक्तूबर, 1987 को शांति सेना में शामिल होने के बाद श्रीलंका के जाफना में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। इस अवसर पर आजाद हिंद फौज के सिपाही राम धनकर, सरपंच नरेश धनकर, सेना मेडल सूबेदार राजवीर, सूबेदार रणवीर हवलदार, सुरेश सूबे, मुकेश हवलदार, राकेश एडवोकेट, लक्ष्मण तंवर, ज्ञान कौशिक, फौजी रणवीर सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।