Faridabad NCR
भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बना डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज का छात्र स्नेहिल कुमार
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एन.एच 3 स्थित डी.ए.वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के बी एस सी (नॉन मेडीकल) सत्र 2014 -2017 के छात्र स्नेहिल कुमार ने भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट का पद हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। स्नेहिल ने एन सी सी यूनिट से स्पेशल एंट्री लेकर चेन्नई में मार्च, 2020 में होने वाले कोर्स – 111 के प्रथम बैच में ऑफीसर ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश लेने का गौरव प्राप्त किया। इससे पूर्व सन् 2015 में स्नेहिल को एन सी सी के बेस्ट कैडेट के पुरस्कार से भी नवाजा गया और साथ ही भारतीय नौसेना के लिए नैशनल ब्रीफर के रूप में चयनित किया गया। भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करते हुए 2015 में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत स्नेहिल ने वियतनाम तक का सफर भी तय किया। 19 अक्टूबर 2019 को इंडियन आर्मी में लैफ्टिनैंट के रूप में चयनित होने के बाद मार्च 2020 में स्नेहिल इस पद पर अपना कार्यकाल प्रारंभ करेंगे। डी ए वी शताब्दी कॉलेज, फरीदाबाद के प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से लाभान्वित होकर स्नेहिल ने इस गरिमामय पद को प्राप्त करने का पूरा श्रेय कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा, कॉलेज एन सी सी यूनिट सी टी ओ मिस्टर रवि कुमार और अपने माता-पिता के आशीर्वाद को दिया। देश के लिए सेवा करने का अवसर पाकर स्नेहिल ने खुशी और उत्साह के साथ अपने जूनियरस को भी कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने शैक्षिक कार्यकाल के प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करने की सलाह दी। डॉ सतीश आहूजा ने स्नेहिल की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित कर देश सेवा में जी-जान लगा देने की अपील की।