Connect with us

Faridabad NCR

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ द्वारा किया पौधारोपण 

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 29 जूनI जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी  की पुण्य स्मृति में भारतीय जनता पार्टी के ज़िला महामंत्री डॉक्टर आर एन सिंह द्वारा सेक्टर 11 फ़रीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने सेक्टर वसियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया और बड़, नीम, अर्जुन आदि के पौधे लगाए। अजय गौड़ नें सभी से आह्वान किया कि सभी लोग अधिक से अधिक पौधारोपण करेंI इन पौधों के रखरखाव की ज़िम्मेदारी भी निभाएँ ताकि प्रकृति के असंतुलन को कम किया जा सके। अजय गौड़ ने कहा की अत्यधिक पौधारोपण करने से पर्यावरण स्वच्छ और शुद्ध होता है जिससे ऑक्सिजन की उत्पत्ति होती है और बीमारियों का नाश होता हैI मानव के जीवन को सुखी, सम्रद्ध व संतुलित बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का अपना विशेष महत्व है। मनुष्य को अगर दीर्घायु रहना है तो प्रकृति की सभी अमूल्य धरोहरों वायु जल आदि का संरक्षण ज़रूर करेंI उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यावरण को स्वच्छ  और शुद्ध करने के लिए अत्यधिक मात्रा में वृक्षारोपण किया जा रहा हैI प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आक्शी 1 योजना के तहत प्रदेश भर में  छोटे छोटे जंगल  विकसित किए जा रहे हैंI प्राण वायु देवता पेन्शन योजना की घोषणा भी इसी कड़ी का एक सराहनीय प्रयास हैI इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री आर एन सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, वजीर सिंह डागर, जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष नीरज मित्तल, कुलदीप साहनी, सुनील आनंद, प्रकाशवीर नागर, डांगी साहब, महेश सहरावत, सुरेश बंसल, जे पी अग्रवाल, तनुज जैन, तेज सिंह सैनी, राम रतन, सी 11 ए आरडबल्यूए के प्रधान श्याम चौधरी, सरवन सिंह, जितेंद्र सिंह व सुरेंद्र नागर मुख्य रूप से शामिल हुए।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com