Connect with us

Faridabad NCR

मरीजों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाएगा एफआरयू -1 में शुरू किया गया जल एटीएम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 2 जुलाई। स्वस्थ के क्षेत्र में आमजन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इसी श्रेणी में आज एफआरयू -1 सेक्टर – 31 प्रांगण में अक्षय स्वच्छ जल फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वच्छ जल की व्यवस्था यहां आने वाले लोगों के लिए आज यहाँ की गई, जिसकी शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रिबन काटकर की।  इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से प्रयासरत है। जिसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके। इसी कड़ी में आज शुरू की गई स्वच्छ जल की व्यवस्था के शुरू हो जाने से यहां आने वाले मरीजों एवं परिवारजनों को स्वच्छ पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का सदैव प्रयास रहता है कि संबंधित क्षेत्रों में सभी अमूलचूल परिवर्तन के साथ विकास के नए आयाम स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते कोविड-19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना , स्वच्छता एवं स्वास्थ सुविधाओं के प्रति जागरूक करना सभी कार्यो को स्वास्थ्य विभाग प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है। आमजन को चाहिए कि वे अपने से जुड़ी स्वास्थ योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ विभाग की योजनाओं का लाभ ले। उन्होंने स्वस्थ विभाग एवं अक्षय स्वस्थ जल फाउंडेशन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार जनहित के उद्देश्य को पूरा करने में अपने कार्य दायित्व का निर्वाह निष्ठा ईमानदारी से करते रहें। उल्लेखनीय है कि अक्षय स्वास्थ्य जल फाउंडेशन देश की अग्रणी वाटर एटीएम निर्माता है फरीदाबाद में इसके द्वारा 40 से ज्यादा वाटर एटीएम विगत 3 वर्षों से सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया रणदीप पुनिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति शर्मा, डॉ राजेश श्योकंद,डॉ गजराज,जया गोयल,संतोष कुमार राय सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com