Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पल्ला थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय एक बच्ची के साथ 42 वर्षीय आरोपी राजेश द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास करने की बात सामने आई है।
बच्ची के पिता इस्माइलपुर फुटपाथ पर मछली की दुकान लगाते हैं और बच्ची दुकानदारी में अपने माता-पिता का हाथ बँटाती है। आरोपी भी उसकी दुकान से कुछ कदम की दूरी पर मछली बेचता है।
1 जून को जब बच्ची घर में अकेली थी, उसी समय आरोपी ने अवसर का लाभ उठाते हुए बच्ची के साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
जब बच्ची के अभिभावक घर आये तो उसने बच्ची से पूछा तब सारी बात सामने आई। बच्ची की माँ सीधे महिला थाना सेन्ट्रल पहुँची और आरोपी के विरूद्ध शिकायत करते हुए मामला दर्ज कराया।
थाना में मामला दर्ज होते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उप-निरीक्षक राजकुमारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी राजेश को ईस्माईलपुर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ मैं सामने आया कि आरोपी पीड़ित के घर के पास ही रहता था और जब लड़की के माता-पिता घर पर नहीं थे तो मौका देखकर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया परंतु लड़की ने जैसे तैसे अपने आपको आरोपी का शिकार होने से बचा लिया।
पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।