Connect with us

Faridabad NCR

राजकीय महाविद्यालय में ऑनलाइन वैबिनार का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 06 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद में ICSI के collaboration में एक online webinar का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत CS Devender V. Deshpande ने छात्र छात्राओं को 5 वर्षीय CS Green Plan के बारे में अवगत कराया। इस Webinar के मुख्य अतिथी हमारे प्राचार्य महोदय डा. महेन्द्र कुमार गुप्ता थे जिन्होंने अपने महाविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ CS के course/program करने की महत्ता से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त डा. वीना, सहायक प्रोफ़ेसर, वाणिज्य ने Entrepreneurship पर एक लैक्चर दिया तथा राजकीय महाविद्यालय, फ़रीदाबाद के छात्र छात्राओं को इसकी महत्ता तथा अपनी website बनाने पर जोर दिया। इसके अतिरिक्त श्री ए.के. श्रीवास्तव जोकि ICSI के Joint Secretary हैं, उन्होने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम के बारे में, careera as CS के बारे में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी जोकि commerce students के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन Ms. Arti J. Shailender, Joint Director, Career Awareness Cell तथा Ms. Preeti Kapoor, HOD Commerce, Govt. College, Faridabad के द्वारा किया गया। इस Webinar में करीब 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com