Connect with us

Faridabad NCR

जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अभिलाष नागर को दिया विजयश्री का आर्शीवाद

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनावों की प्रक्रिया अब तेज होने लगी है। इसी कड़ी में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के सेक्टर-17 स्थित निवास पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में तिगांव, पृथला व बल्लभगढ़ क्षेत्र के युवाओं एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में युवा कांग्रेस फरीदाबाद (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष पद के उम्मीदवार  विकास दायमा, राजकुमार गोगा चंदावली, अमित तंवर, सूरज सेंगर बल्लभगढ़ ने अभिलाष नागर को समर्थन देते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा उनके पक्ष में कांग्रेस की मेम्बरशिप बनाने का विश्वास दिलाया। वहीं सम्मेलन में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, वेदपाल दायमा, पूर्व पार्षद जगन डागर, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, वरूण तेवतिया, अशोक रावल, विकास वर्मा एडवोकेट, राजेश खटाना, कृष्ण अत्री, अनिल नेताजी, संजय सोलंकी, गिरीश भारद्वाज, विकास फागना, गजना कालीरमन, मोहित लोहिया, प्रदीप धनखड़, अनिल चेची, सुंदर नेताजी, जैना पंडित, गंगाराम जाट, नीरज गुप्ता, बाबूलाल रवि, मुकुट पाल, सतेंद्र वकील सहित सम्मेलन में आए युवाओं ने भी सर्व सम्मति से अभिलाष नागर को अपना आर्शीवाद देते हुए एक स्वर में उन्हें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण)  बनाने के समर्थन में हाथ उठाकर सहमति जता दी। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, तरूण तेवतिया, जगन डागर, वेदपाल दायमा व गुलशन बगगा ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस पार्टी का अभिन्न अंग युवा कांग्रेस है और यह अच्छी पहल है कि युवा कांग्रेस में पढ़े लिखे शिक्षित युवा राजनीति में आने के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस ने 60 सालों से ज्यादा शासन किया और भारत को मजबूत करने और सक्षम बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। कांग्र्रेस पार्टी के नेताओं ने देशहित में अपने प्राणों तक को न्यौछावर कर दिया, लेकिन आज केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही है, गरीब, मध्मयवर्गीय परिवार बढ़ती महंगाई से परेशान है और अब वह उम्मीद भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ युवा होते है और यह हर्ष का विषय है कि कांग्रेस का युवा संगठन बहुत मजबूत है और अब नए-नए युवा इस संगठन में आएंगे, जिससे आने वाले चुनावों में पार्टी को बल मिलेगा। बैठक में पूर्व विधायक ललित नागर ने अभिलाष नागर को समर्थन देने पर जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं युवाओं का आभार जताते हुए युवा कांग्रेसियों से अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मेम्बरशिप करके अभिलाष नागर को विजयी बनाने का आह्वान किया। गौरतलब है कि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) पद के उम्मीदवार अभिलाष नागर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और एलएलबी की शिक्षा हासिल कर चुके है और एनएसयूआई संगठन में भी वह कार्य कर रहे है। इसके अलावा जिले व प्रदेश के राजनैतिक समीकरणों से भी वह भली भांति परिचित है।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com