Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने 24 ट्यूबेलों की पाइप लाइन को बुस्टर से जोड़ने के कार्य की शुरुआत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 13 जुलाई। विधानसभा बल्लबगढ में पानी की समस्याओँ को दूर करने के लिए आज करीब 1 करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार हुए 24 ट्यूबेलों की पाइप लाइन को बुस्टर से जोड़ने का काम शुरु किया गया, इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा के भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने पार्षदों और नगर निगम के अधिकारियों के साथ नारियल तोड़कर इस शुभ कार्य की शुरुआत की। बल्लभगढ़ विधानसभा के अंदर भविष्य में पीने के पानी की कोई कमी ना आए इसके लिए आज बल्लभगढ़ से विधायक और हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के दिशा निर्देशों पर 24 ट्यूबेलों को तैयार कराकर उनका पानी सेक्टर 3 बूस्टर से जोड़े जाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ये ट्यूबेल बल्लबगढ विधानसभा  की जनता के लिए लगाए गए है। अब बल्लबगढ में किसी प्रकार की पानी की समस्या नही आएगी।
भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा का कहना है कि इस बूस्टर में 24 ट्यूबवेल का पानी आने के बाद तो बल्लभगढ़ विधानसभा के सेक्टर 22 -23 के साथ-साथ 24 और 25 सेक्टर तक पीने का पानी भरपूर मात्रा में मिलेगा। उपरोक्त ट्यूबेलो को तैयार करने की प्रक्रिया पिछले काफी दिनों से चली हुई थी कोरोना की वजह से पाइप लाइन जोड़ने का कार्य रुका हुआ था जिसे आज शुरू कर दिया गया है। पार्षद दीपक यादव ने कहा कि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ विधानसभा के लोगों की हर समस्या का निवारण करने के लिए प्रयास कर रहे हैं और आज बल्लभगढ़ में उन्हीं के प्रयासों से पीने के पानी की समस्या का समाधान किया गया है। वहीं बल्लभगढ़ में सभी सड़कें कंक्रीट की बनाई गई हैं, जिससे आम जनता को लाभ मिल रहा है। बल्लभगढ़ आज स्मार्ट सिटी बनता हुआ नजर आ रहा है शहर में चारों तरफ एलईडी लाइटें लगाई गई है, जगह जगह कैमरे और रेडलाइट लगाकर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की कायाकल्प की है। बड़े-बड़े पार्कों का निर्माण व सौंदर्यीकरण के कार्य बल्लभगढ़ विधानसभा में जोरों से चल रहे हैं। इस मौके पर पार्षद दीपक यादव, पार्षद हरप्रसाद गोड, राकेश गुर्जर, जगत भूरा, गजेंद्र वैष्णव ,पारस जैन, लखन बैनीवाल, स्थानीय निवासी ओम प्रकाश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, योगेश शर्मा, संजीव बैंसला, पूरण शर्मा, राजेस यादव, निगम के एसडीओ जगवीर सिंह, कंवरजी लाल सहित गणमान्य सेक्टरवासी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com