Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बल्लभगढ़ ऊंचा गांव स्थित नंदीग्राम गोशाला में करीब 5 लाख की लागत से पुनर्निर्माण किए गए गऊ सैड के उपलक्ष में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैड के निर्माण में सहयोग करने वाले फतेहपुर बिल्लोच निवासी डालचद गुप्ता उनकी धर्मपत्नी मीना गुप्ता एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा ने गौमाता को गुड खिलाया।
इस अवसर पर गौशाला के प्रधान श्री रूपेश यादव, भाजपा नेता श्री पारस जैन सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा महावीर कालोनी में हनुमान मंदिर में श्री गोरक्षक़नाथ महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की।
इस मौके पर संजीव सिद्धू,बंटी धमीजा सहित महावीर कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।