Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 19 जुलाई। पुलिस ने सोमवार को लगातार हो रही बरसात के बीच पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के दिशा निर्देश एवं एनआईटी की पुलिस उपायुक्त अंशु सिंघला के मार्गदर्शन में खोरी गांव में रहने वाले हजारों लोगों के लिए चाय नाश्ता और भोजन की व्यवस्था कर एक मानवीय चेहरा दिखाया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नगर निगम द्वारा पिछले कुछ दिनों से तोडफ़ोड़ कर जंगल की जमीन खाली करवाई जा रही है। निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात है। रविवार मध्य रात्रि से हो रही बरसात के कारण सोमवार को नगर निगम को तोडफ़ोड़ स्थगित करनी पड़ गई है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस बल बरसात में भी लगातार खोरी में तैनात है। मकान टूट जाने पर बरसात के बीच लोगों को भोजन के लिए भारी समस्या हो रही थी। पुलिस आयुक्त ने खोरी के निवासियों के लिए भोजन की एवं चाय बिस्किट की व्यवस्था की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजकुंड के प्रभारी कुलदीप की देखरेख में पुलिस कर्मचारियों ने खोरी में करीब हजार लोगों के लिए चाय और बिस्कुट एयं भोजन तैयार करने ऑर्डर दे दिया। दोपहर को खोरी में भोजन की गाड़ी पहुंचने पर पुलिस कर्मचारी जरूरतमंद लोगों को खुद भोजन वितरित करने में जुट गए। बरसात में खुद भींग कर पुलिस कर्मचारी मानवीयता दिखाते हुए भोजन वितरित कर रहे थे। गौरतलब है कि पुलिस आयुक्त ओपी सिंह जहां अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों से लगातार पेड़ लगाने का अह्वान भी कर रहे हैं। साथ ही उनके दिशा निर्देश पर पुलिस का लगातार मानवीय चेहरा भी नजर आ रहा है। कोविड के दौरान पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आदेश पर पुलिस की तरफ से भोजन और राशन भी वितरित किया गया था।