Faridabad NCR
एनएसएस वालंटियर्स ने गांवों में किया पौधारोपण
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 जुलाई। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में दो दिवसीय पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। जिले के गांव राजपुर कलां, ताजूपुर और सहरावाक में आयोजित दो दिवसीय पौधरोपण अभियान के दौरान लगभग 60 एनएसएस वालंटियर्स ने 500 पौधे लगाये।
पौधारोपण अभियान की अगुवाई एनएसएस राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हरीश ने की तथा वालंटियर्स को समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने वालंटियर्स के साथ अपने अनुभव भी साझा किये। पौधरोपण अभियान के दौरान ग्रामीणों ने एनएसएस वालंटियर्स के प्रयासों की सराहना की। पौधरोपण अभियान एनएसएस समन्वयक डॉ प्रदीप डिमरी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश, डॉ बिंदू मंगला और नितिन पवार की देखरेख में चलाया गया।