Connect with us

Faridabad NCR

NSUI कार्यकर्त्ताओं ने किया केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय का घेराव

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में सैंकड़ो छात्र-छात्राओं ने अपने रुके हुए रिजल्ट को लेकर तथा अवैध जुर्माना माफ करवाने के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा उनकी अनुपस्थिति में निजी सचिव कौशल बाटला को ज्ञापन सौंपा।
एनएसयूआई हरियाणा के पूर्व प्रदेश महासचिव कृष्ण अत्री ने बताया कि हाल ही में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है जिसमें अकेले पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के लगभग 350 छात्रों के परीक्षा परिणाम में N.E(नॉट एलिजिबल) आया हैं जिसकों हटवाने के लिए छात्रों को 3000 रुपये जुर्माना के रूप में देने है। इस जुर्माने को लगभग सभी छात्र दे भी चुके हैं लेकिन इसके बावजूद छात्रों का परीक्षा परिणाम नही आया हैं। इस जुर्माने से अलग C.R(कंटिन्यू रजिस्ट्रेशन) के नाम पर 5000 रुपये का जुर्माना और मांगा जा रहा है जिसके बाद छात्रों का रुका हुआ परीक्षा परिणाम घोषित होगा। इस तरह से एक छात्र को अपना परीक्षा परिणाम घोषित करवाने के लिए 8400 रुपये का जुर्माना देना होगा जिसमें से 400 कॉलेज की तरफ से दिए जायेंगे और 8000 रुपये प्रत्येक छात्र को देने हैं।
कृष्ण अत्री ने कहा कि जिस समय दाखिला होता है उसी समय छात्रों से सभी दस्तावेज ले लिए जाते हैं फिर उसके बाद दुबारा से छात्रों से कागजात माँगने का तथा कागजात के नाम पर अवैध जुर्माना वसूलने का कोई औचित्य नहीं होता। उन्होंने कहा कि जब अकेले नेहरू कॉलेज में लगभग 350 छात्र-छात्रा हैं तो बाकी अन्य कॉलेजों में ना जाने कितने छात्र परेशान होंगे। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर 23 जुलाई को भी एक ज्ञापन नेहरू कॉलेज के प्राचार्य को हरियाणा के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, एमडीयू के वाईस चांसलर और एग्जाम कंट्रोलर के नाम सौंपा था लेकिन उस पर अभी तक भी कोई सुनवाई नही हुई हैं।
अत्री ने कहा कि सरकारी कॉलेजों में ज्यादातर गरीब, किसान, मजदूर तथा मध्यम वर्गीय परिवार के छात्र पढ़ते हैं। सरकारी कॉलेजों में इतनी फीस एक साल की नही होती जितना अब जुर्माने के रूप में वसूले जा रहे हैं। इसलिए हरियाणा की खट्टर सरकार तथा एमडीयू प्रशासन को इस अवैध जुर्माने को माफ करके छात्रों का रुका हुआ परीक्षा परिणाम घोषित कर देना चाहिए तथा रुके हुए रोल नंबर जारी कर देने चाहिए ताकि छात्र अपनी आगे की पढ़ाई सुचारू रूप से कर सके।
इस मौके पर सत्यम शर्मा, गुरजीत सिधु, अंकुश चौधरी, कृष्ण ठाकुर, मनीष कुमार, जतिन तंवर, राजकुमार, विनय सिन्हा, सचिन, कार्तिक, सुमित, कुणाल, रोहित, पवन, गरिमा चौधरी, नैंसी, आरती, मुस्कान, तन्नू, भावना, भारती, साक्षी, पूजा, काजल, योगिता, पल्लवी, नंदनी, सचिन, संदीप, संजय, तुषार, अरुण, दिलीप, सौरव, तन्मय, नीरज, नितिन आदि सैंकड़ो छात्र-छात्रा मौजूद थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com