Connect with us

Faridabad NCR

वैश्य समाज करेगा सीएम का भव्य अभिनंदन समारोह

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जुलाई। हरियाणा के एकमात्र एयरपोर्ट हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा श्री अग्रसेन जी के नाम पर रखने से वैश्य समाज बेहद उत्साहित है। इसे लेकर आज वैश्य समन्वय समिति व वैश्य समाज की अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फरीदाबाद के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में गुरुग्राम में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और फरीदाबाद में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारेाह के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखकर वैश्य समाज को बहुत बड़ी सौगात दी है। इसके लिए वैश्य समाज उनका सदैव आभारी रहेगा। नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की उदारवादी नीतियों से सभी परिचित हैं और वैश्य समाज के लोग उन्हीं का अनुसरण कर समाजसेवा के कार्यों में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कह कि जल्द ही फरीदाबाद में मुख्यमंत्री का वैश्य समाज द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा क्योंकि यह विश्व का पहला एयरपोर्ट है जिसका नाम महाराज श्री अग्रसेन जी के नाम पर रखा गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी न केवल वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों से आभार स्वीकार किया बल्कि भविष्य में भी वैश्य समाज के साथ सदैव खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जेपी गुप्ता, सज्जन जैन, जयभगवान गोयल, राकेश गुप्ता, अरुण बजाज, मनमोहन गुप्ता, पंकज गर्ग, गौतम चौधरी, प्रमोद गुप्ता, वेदप्रकाश बंसल, राजकुमार अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, जितेंद्र मंगला, जेपी गुप्ता, विनोद मित्तल सहित अनेक वैश्य समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com